Wednesday, January 28, 2026

मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच अफवाह से मची भगदड़, 6 लोगों की गई जान,सीएम धामी पहुंचे अस्पताल

Mansa Devi Temple Stampede : हरिद्वार में पहाडियों के बीच बने मनसा देवी के प्रसिद्ध मंदिर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया .देवी के  मंदिर में दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान एक गलत खबर के कारण लोगों के बीच भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. अचानक लोग इधर उधर भागने लगे, जिसके कारण भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे के उपर गिरने लगे. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई . घटना के बाद से बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.

Mansa Devi Temple Stampede : किस जगह पर हुआ हादसा ?  

य़े घटना उस जगह पर हुई जहां से देवी के मंदिर के लिए चढ़ाई शुरु होती है. इस स्थान को राम प्रसाद गली के नाम से जाना जाता है. दरअसल सावन के पवित्र माह होने के कारण दूर-दूर से आये लाखों  श्रद्धालु इस समय हरिद्वार पहुंच रहे हैं. लोग गंगा में दुबकी लगाने के बाद बड़ी संख्या में मनसा देवी के दर्शन के लिए मंदिर जाते हैं. देवी के मंदिर तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं. एक तो रोपवे हैं, दूसरा  रास्ता सीढियों से होकर जाने का है.

सुबह 9 बजे हुआ हादसा

आधिकारियों के मुताबिक उन्हें सुबह 9 बजे खबर मिली कि मंदिर के पास भगदड़ मच गई है. प्रशासन के लोग जब तक पहुंचे, 6 लोगों की मौत हो चुकी थी और 35 लोग बुरी तरह से घायल थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक पहले उन्हें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आनन फानन में  पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु हुई. 35 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया . इस दौरान 6 लोगों की मौत हो चुकी थी.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पहली नजर में जो बात सामने आई है वो  ये है कि  मंदिर का रास्ता जहां से शुरु होता है, वहां से करीब 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर बिजली का झटका लगने की किसी ने झूठू बात कही जिसके कारण भगदड़ मच गई. हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है.

 मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ ,स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस घटना के बाद किये जा रहे राहत कार्य की निगरानी खुद सीएम कर रहे हैं. सीएम धामी खुद हरिद्वार पहुंचे  और अस्पताल में घायलों से मिलकर उनका हाल चाल लिया.

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के  मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतक के परिजनों और घायलों के परिवारवालों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया दिया है.

Latest news

Related news