रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान (Azam Khan) फिर एक बार सुर्खियों में है. इस बार आज़म खान (Azam Khan) के वकील के अब्दुल्लाह आज़म के दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जिरह न करने पर कोर्ट नाराज़ हो गया. कोर्ट ने आज़म खान पर दस हजार जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें शुक्रवार को बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश भी दिया.
ये भी पढ़े- दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, 9वीं…
वकील के जिरह नहीं करने पर लगा जुर्माना
वादी पक्ष के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम के दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार को मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में पेशी हुई. इसमें प्रॉसीक्यूशन की तरफ से 2 गवाह पेश किए गए थे. नरेंद्र त्यागी और किशन अवतार यह दोनों इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हैं. इन्होंने ही आज़म खान (Azam Khan) और अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. गुरुवार को दोनों की गवाही पूरी होने पर आज़म खान के वकील को उनको जिरह करना थी. लेकिन पिछली 15 दिसंबर की तरह इस बार भी वकील ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर अदालत से समय मांगा. जिसपर प्रॉसीक्यूशन की तरफ से अदालत में ऑब्जेक्शन फाइल किया गया. जिसमें बहस हुई उसके बाद अदालत ने आजम खान (Azam Khan) के ऊपर 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया और उन्हें शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को बेटा अब्दुल्ला आज़म के साथ कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया.