Monday, July 21, 2025

सीएम योगी का निर्देश…फील्ड में निकले अधिकारी, बारिश से हो रही तबाही लें जायजा, करें सुरक्षा सहायता सुनिश्चित

- Advertisement -

Bundelkhand Rain Disaster : देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार मानसून की बारिश हो रही है, और कुछ प्रदेशों में  मानसून आपना रौद्र रुप दिखा रहा है.  खासकर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के कारण तबाही मची हुई है. उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान बुंदेलखंड में दिख रहा है. चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है,वहीं यमुना भी उफान पर हैं. झांसी और ललितपुर में बारिश के पानी गांवों-कस्बों में घुसने लगा है.बुंदेलखंड में अलग अलग हादसों में बीते शुक्रवार को 17 की मौत हो गई.

Bundelkhand Rain Disaster:युद्ध स्तर पर किये जायें राहत कार्य

इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने प्रभावित जिलों के अफसरों को फील्ड में जाकर सर्वे करने और राहत के कामों पर नजर रखने का आदेश दिया है. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि  जिन इलाकों में अत्यधिक बारिश के कारण तबाही मची है, उन इलाकों में अफसर स्वयं जायें और  हालात का जायजा लें. राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर चलायें. सीएम योगी अधिकारियों को ताकीद किया है कि आम जनता की सुरक्षा उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. सीएम ने आदेश दिया है कि सभी प्रभावित लोगों  के बीच राहत की राशि का वितरण तुरंत किया जाये और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें . सीएम ने जल जमाव वाले इलाकों के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अधिकारी जल्द से जल्द इन इलाकों से जल निकासी की उचित और कारगर व्यवस्था करें.

भारी बारिश से कई इलाकों में मची तबाही

उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण  सबसे बुरी हालत बुंदेलखंड रीजन में हुई है. बांदा के बिसंडा में मकान गिरने से एक ही परिवार को दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, तिंदवारी में नाले की उफान में एक बाई बहन बह गए. दोनों के शव दूर इलाके से बरामद किये गये. गिरवां में दीवार ढहने से एक युवक दब गया. जिसमे उसकी मौत हो गई. चित्रकूट में एक घर गुर गया जिसके मलबे मे दब कर दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई. रैपुरा के सुजउवा तालाब में शुक्रवार शाम डूबने से एक भाई-बहनों की जान चली गई. खटिकाना में एक घर की दीवार ढह गई जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.

बुंदेलखंड के ही शिवरापुर में एक दिन पहले मछली मारते समय फिलकर गिरे दो किशोरों के शव शुक्रवार बरामद किये गये. हमीरपुर में बारिश के पानी के कारण उफन रहे नाले में बहकर एक बच्चे की मौत हो गई. महोबा में मकान ढहने से मां-बेटे की मलबे में दबकर मौत हो गई. जैतपुर के रगोलिया बुजुर्ग गांव में एक घऱ की रसोई ढहने से महिला और उनके पति दब गये, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news