Monday, July 21, 2025

मोतिहारी में प्रधानमंत्री की Bihar Law & order पर चुप्पी का चिराग पासवान ने किया बचाव, कहा-राज्य सरकार और प्रशासन ले जिम्मेदारी

- Advertisement -

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिमी चंपारण दौरे के दौरान बिहार की कानून व्यवस्था Bihar Law & order पर चुप्पी को लेकर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर और बिहार नहीं दिखते वो यहां पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की तरह फैक्ट फाइंडिंग टीम नहीं भेजते. कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री की जंगलराज को लेकर चुप्पी पर सवाल उठाए.
इस बीच एनडीए सहयोगी चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का बचाव किया है हलांकि चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताते हुए ADG के किसानों पर दिए बयानों को लेकर नाराज़गी जताई है.

प्रधानमंत्री जब सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं-चिराग पासवान

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “प्रधानमंत्री जब सौगात लेकर आ रहे हैं तो उनकी प्राथमिकताएं अलग हैं. वे बिहार को एक विकसित राज्य बनाने की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं. जहां तक कानून-व्यवस्था की बात है तो ये सभी जानते हैं कि ये राज्य सरकार का विषय है … ऐसे में प्रधानमंत्री को चिंता नहीं है यह कहना जायज नहीं है. जिस तरीके से हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिस तरीके से पारस अस्पताल में घुसकर हत्या की गई इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता है.”

ADG इस प्रकार की बात कतई नहीं कह सकते हैं- चिराग पासवान

वहीं प्रशासन पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा, “हकीकत ये है कि एक भी घटना होती है तो प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी होगी. ADG इस प्रकार की बात कतई नहीं कह सकते हैं कि बरसात से पहले इस प्रकार की घटनाएं होती हैं. आप अन्नदाता पर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं?… राज्य सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार की जनता में सुरक्षा का भाव आए.”

इंडिया गठबंधन ने उठाए Bihar Law & order को लेकर पीएम की चुप्पी पर सवाल

वहीं इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने पीएम के मोतिहारी दौरे के दौरान कानून व्यवस्था का जिक्र नहीं करने को लेकर सवाल उठाए है. राजद नेता मनोज झा ने कहा, “…प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ का पहाड़ खड़ा कर दिया है. आपको मणिपुर और बिहार दिखाई नहीं देगा. 15 दिनों में बिहार में हत्या की 37 घटनाएं हुईं. मुजफ्फरपुर की बेटी के साथ क्या हुआ? आपने पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की तरह फैक्ट फाइंडिंग टीम नहीं भेजी… जब भी बिहार में कुछ होता है, आप सेलो टेप लगा देते हैं और टेलीप्रॉम्प्टर खाली हो जाता है…”
तो कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “यहां गुंडाराज कायम है… अस्पताल में हत्याएं होती हैं और प्रधानमंत्री आते हैं और इस पर एक शब्द नहीं कहते हैं. पहले वह जंगलराज पर भाषण देते थे लेकिन अब, अगर हम इसकी तुलना जंगलराज से करें, तो हत्याएं 300% से अधिक बढ़ गई हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध 250% से अधिक बढ़ गए हैं. ऐसा कोई जिला नहीं है जहां हर दिन हत्याएं न हो रही हों… यह पूरे देश की अपराध राजधानी बन गया है.”

ये भी पढ़ें-INDIA bloc की आज बड़ी बैठक, आप पार्टी के बगैर संसद सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, जानिए कौन होगा शामिल?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news