AAP Exit INDIA Block : आम आदमी पार्टी लगातार अपनी रणनीति बदल रही है. अब बिहार चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने साफ तौर से कह दिया है कि अब वो विपक्षी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
“ उनकी पार्टी ने कई बार साफ किया है कि इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया था.विधानसभा के चुनावों में जिस तरह से वो हरियाणा,दिल्ली में चुनाव लड़ें हैं, उसी तरह से बिहार में भी अकेले ही चुनाव लडैंगे.”

AAP Exit INDIA Block :’गुजरात दिल्ली हरियाणा के बाद बिहार भी अकेले लडेंगे’
संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने गुजरात,उत्तर प्रदेश के उपचुनाव भी अकेले ही लड़ा हैं,इसलिए ये पूरी तरह से साफ है कि अब आम आदमी पार्टी इंडिया ब्लॉक से अलग अकेले चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी का मानना है कि गुजरात में अकेले चुनाव लड़ने का उन्हें फायदा हुआ . संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक से बाहर हैं. अगर कोई संसदीय मुद्दा आता है तो टीएमसी-डीएमके जैसी पार्टियों का समर्थन लेते हैं और उनको समर्थन देते भी हैं.
भाजपा केवल जीजाजी-जीजाजी करती है – संजय सिंह
संजय सिंह ने रोबर्ट वाढेरा के केस का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा पिछले दस साल से केवल ‘जीजाजी-जीजाजी’ चिल्ला रही है, लेकिन अब तक वो किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.ये बीजेपी की नाकामी है.हलांकि संजय सिंह ने सीधे सीधे कांग्रेस को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन बीजेपी पर निशाना साधते हुए राबर्ट बाढरा केस में ढ़िलाई बरतने का आरोप जरुर लगाया.
संजय सिंह ने कहा कि हलांकि आधिकारिक रुप से कोई ऐलान नहीं है,लेकिन उनकी पार्टी ने हर जगह साफ कर दिया है कि अब आम आदमी पार्टी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं है.
जानकारों की माने तो आम आदमी पार्टी का इंडिया ब्लॉक से अलग होना विपक्ष के बदलते डायनेमिक्स का संकेत भी हो सकता है. दिल्ली में विधानसभा का चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. दिल्ली की हार ने आम आदमी पार्टी को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है. इसलिए अब आम आदमी पार्टी कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन से अलग अपना प्रभाव दिखाने के लिए अपने बलबूते पर विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रही है. आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि वो बिहार के विधानसभा चुनाव अकेले अपने बल बूते पर ही लडेंगे.