Tuesday, July 22, 2025

अमरनाथ यात्रा में हादसा: पत्थर गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत

- Advertisement -

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गंदेरबल जिले में बालटाल से अमरनाथ यात्रा वाले मार्ग पर पत्थर गिरने से एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई। महिला तीर्थयात्री राजस्थान निवासी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल बालटाल मार्ग पर घटी, जो दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ मंदिर की ओर जाने वाले दो मार्गों में से एक है। मृतक तीर्थयात्री की पहचान सोना (52) के रुप में हुई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर मरम्मत का काम ज़रूरी हो गया है। बाबा बर्फीनी के स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन के लिए यात्रा पर दो दिनों के लिए रोक दी गई है। एक आधार शिविर पहलगाम के अनंतनाग में है और दूसरा गंदेरबल के बालटाल में पर है।

गौरतलब है कि कल शाम भारी बारिश के कारण रायलपथरी और ब्रारिमर्ग के बीच भूस्खलन के कारण यात्रा रुक गई है और भारी संख्या में तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। भारतीय सेना, पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और अन्य एजेंसियां ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों की सहायता के लिए पहुंच चुकी हैं। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ब्रारिमर्ग में तैनात सैन्य टुकड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 500 यात्रियों को दस टेंटों में ठहरा कर चाय और पानी का इंतजाम किया। इसके अलावा लगभग 3000 हजार यात्रियों ने ब्रारिमर्ग और जेड़ मोड़ के बीच स्थित लंगरों में शरण ली। प्रवक्ता ने बताया कि एक गंभीर रूप से बीमार यात्री को खराब मौसम में भारतीय सेना के त्वरित कार्रवाई दल ने मैनुअल स्ट्रेचर की मदद से रायलपथरी पहुँचाया गया, वहां से उन्हें एंबुलेंस द्वारा आगे उपचार के लिए ले जाया गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news