फिल्म ‘पठान’ रिलीज़ से पहले विवादों में घिरती जा रही है. राजनेताओं, धर्मगुरु से लेकर कई दर्शक भी इस फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जता चुकें हैं. लेकिन अब बात आलोचना से बढ़ने लगी है. ‘पठान’ को लेकर ‘अयोध्या के संत’ ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.
महंत परमहंस आचार्य ने क्या कहा
अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस आचार्य ने फिल्म ‘पठान’ पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुई कहा है कि अगर वह कभी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से मिले तो वह उन्हें जिंदा जला देंगे. महंत ने कहा कि शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में भगवा रंग का अपमान किया गया है.
ये भी पढ़े-Pathan Controversy: संसद में उठा फिल्म पठान का मुद्दा, सांसद दानिश अली ने भरी सभा में कही ये बात…
संतों ने जलाया शाह रुख खान का पोस्टर
बुधवार को संतों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन भी किया. महंत परमहंस आचार्य ने बताया कि, “इसे लेकर हमारे सनातन धर्म के लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. आज हमने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का पोस्टर जलाया है. अगर मुझे फिल्म जिहादी से जुड़ी मिल गई तो मैं उसे भी जिंदा जला दूंगा.”
ये भी पढ़े- Pathan Controversy: फिल्म का विवाद पहुंचा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, फिल्म से हटाया जाएगा बेशर्म रंग?
फिल्म रिलीज़ हुई तो सिनेमाघर जला दूंगा-महंत
महंत परमहंस आचार्य इतने गुस्से में थे कि वह यहीं नहीं रुकें उन्होंने कहा कि अगर शहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वह सिनेमाघरों को भी आग लगा देंगे. आचार्य ने लोगों से ‘पठान’ फिल्म का बॉयकॉट करने के लिए भी कहा है.
गौरतलब है कि, इससे पहले हनुमान गढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने भी फिल्म का विरोध किया था.