Thursday, January 22, 2026

यूपी में कैसे बेनकाब हुआ छांगुरबाबा का सिंडिकेट,एटीएस की जांच से हुए बड़े खुलासे  

Chhangurbaba Syndicate : उत्तप्रदेश के बलरामपुर जिले में हुए इंटरनेशनल धर्मांतरण सिंडिकेट की लगातार  जांच जारी है. इस मामले को उत्तर प्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) की जाच में लगातार सनसनीखेज जानकारियां समने आ रही है. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है इस मामले का मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के सिंडेकिट का सरगना साबित होता जान पड़ रहा है. एसटीएस की जांच के दौरान सूत्रों से जो जानकारियां मिल रही है, उसके मुताबिक  जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा केवल आरोपी नहीं, बल्कि एक ऐसे बड़े नेटवर्क का चेहरा बनता दिखाई दे रहा है जो बीतेकई वर्षों से लगातार सामाजिक ताने-बाने को कमजोर में छेद करने की साजिशें रचता रहा है.

Chhangurbaba Syndicate का खुलासा 

एटीएस लगातार जांच कर रही है कि आखिर ये छांगुर बाबा किस तरह से अपने सिंडिकेट को चला रहा था. जब भी किसी ने इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो उनके लोग बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगा देते थे.

माना जा रहा है कि पैसों के बल पर इस बाबा की लोकल पुलिस में पकड़ बेहद मजबूत थी.पुलिस के कई अधिकारी इनके मोहरे बने हुए थे. पुलिस के कई अफसर अब एटीएस की ऱडार पर हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पर छांगुर बाबा के पैसे और रसूख के आगे सारे स्थानीय तंत्र खामोश रहते थे.

छांगुर बाबा का ‘लव जिहाद ब्रिगेड  

जांच में ये जानकारी सामने आई है कि इस शातिर बाबा ने हिंदु लड़कियो के फंसाने के लिए स्पेशल ‘लव जिहाद ब्रिगेड’ बनाया था,जिसमें चॉकलेटी चेहरे वाले  मुस्लिम लड़कों के हिंदु बनाकर उन्हें हिंदु लड़कियों को फंसाने के लिए तैयार किया जाता था. इन लड़को को सोशल मीडिया के जरिये लड़कियों को फंसाने के लिए ट्रेंड किया जाता था. उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में ऐसा एक नेटवर्क काम कर रहा था जिसमें लव जेहाद फैलाने में सक्रिय था. एसटीएफ की जांच में एक नाम सामने आया है तो इस सिंडेकेट का सबसे खतरनाक सदस्य था.इस सदस्य का नाम है-बदर सिद्दीकी.

बदर सिद्दीकी ने कई लड़कियों को बनाया शिकार

सिंडिकेट का सबसे खतरनाक सदस्य बताया जा रहा ये शख्स सोशळ मीडिया पर  कई लड़कियों के अपना शिकार बना चुका है. मेरठ का रहने वाला ये शख्स बदर सिद्दीकी के संपर्क में आई लगभग एक दर्जन लड़कियां गायब है. आशंका है कि इन इन लड़कियों को दुबई और अन्य मिडल ईस्ट के देशों में तस्करी के लिए भेजा जा चुका है.

पीड़िता सोनू ने एटीएस को बताई आपबीती

जांच के दौरान एक पीडिता सोनू ने जो आपबीती बताई उसने एटीएस की जांच को नई दिशा दी है. इस बीच जांच में एक बड़ी साजिश का भी पर्दाफाश हुआ है. छांगुर बाबा के लिए काम करने वाली उनकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन को लेकर ये जानकारी सामने आई है कि गिरफ्तारी से पहले ये लोग अपनी करोड़ों की जमीन को गिफ्ट डीड के जरिए किसी और को ट्रांसफर करने की फिराक में थे. इस पूरे कारनामें का मास्टरमाइंड गुलाम रब्बानी था. इस गिफ्ट डीड के लिए 16 जून को गुलाम रब्बानी ने सबी दस्तावेज तैयार करवाए थे.

Latest news

Related news