Tuesday, August 5, 2025

टेनिस प्लेयर मर्डर केस में नया मोड़, कोर्ट ने पिता को भेजा पुलिस रिमांड पर

- Advertisement -

Tennis Player Murder Case गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में शुक्रवार को गुरुग्राम की एक अदालत ने 49 साल के दीपक यादव को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि राधिका टेनिस अकादमी की कमान संभालना चाहती थी और इसे लेकर ही पिता इतना नाराज हुआ कि गोलियां दाग दीं. राधिका की मां मंजू यादव ने इस घटना के कारणों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.

Tennis Player Murder Case : कहां से बरामद की जानी है गोलियां?

अदालत के बाहर एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने आरोपी की दो दिन की हिरासत मांगी थी. उन्होंने कहा कि हमें उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर (अपराध में इस्तेमाल) की गोलियां बरामद करनी है. हमें यह भी सत्यापित करना है कि उसने कितनी गोलियां खरीदी थी. यह पूछे जाने पर कि गोलियां कहां से बरामद की जानी है? अधिकारी ने कहा कि रेवाड़ी के निकट कसाम गांव में आरोपी की जमीन है. हमें गोलियां वहीं से लानी है.

क्या है मामला?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) की बृहस्पतिवार को उसके पिता दीपक यादव (49) ने ही कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक में स्थित दो मंजिला मकान में हुई. दीपक यादव को कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेशी के लिए अदालत परिसर के निकट पुलिस वाहन से बाहर निकाला गया और उस वक्त उसने अपना सिर तौलिए से ढका हुआ था.

घटना के समय खिलाड़ी की मां क्या कर रही थी?

उसे मीडियाकर्मियों के एक समूह के सवालों का सामना करना पड़ा, जो जानना चाहते थे कि उसने अपनी बेटी की हत्या क्यों की. हालांकि, उसे तुरंत अदालत परिसर के अंदर ले जाया गया. सुनवाई के बाद जब वह अदालत से बाहर आया, तो तौलिया उतार दिया गया था.  उससे फिर वही सवाल पूछा गया और पुलिस उसे जल्दी से वाहन तक ले गई. पुलिस ने बताया कि वे हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय खिलाड़ी की मां क्या कर रही थी.

पिता-बेटी में क्यों हुआ विवाद?

पुलिस ने दावा किया कि राधिका की ओर से संचालित टेनिस अकादमी पिता और पुत्री के बीच विवाद का कारण थी. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दीपक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया कि उसे अपनी बेटी की ओर से टेनिस अकादमी संचालित करने पर आपत्ति थी, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था.

पुलिस का दावा

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी को लगता था कि वह आर्थिक रूप से संपन्न है और किराये से भी आय होती है, इसलिए उसकी बेटी को अकादमी संचालित करने की कोई जरूरत नहीं है. प्रवक्ता ने कहा कि राधिका की गुरुग्राम में एक टेनिस अकादमी थी और उसके पिता इससे खुश नहीं थे. उसने कई बार राधिका को अकादमी को बंद करने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानी. गुस्से में आकर उसने अपनी बेटी को तीन गोलियां मार दीं। (इनपुट एजेंसी)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news