Thursday, January 29, 2026

फिल्म पठान के गाने पर चल रहे विवाद में सीएम योगी का मीम्स बनाने वाले पर FIR दर्ज 

लखनऊ

पठान फिल्म विवाद में सीएम योगी की फोटो लगाने पर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हाल ही में शुरु हुए विवाद में सोशल मीडिया पर अलग अलग अलग मॉफ्ड तस्वीरों के जरिये मीम्स बनाय गये है जिसमें दीपिका पादुकोण की जगह मुख्यमंत्री योगी की मॉर्फ्ड तस्वीर लगाई गई है.इसी मामले में लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हुई कराई गई है.

आईटी एक्ट की धाराओ में दर्ज हुई एफआईआर

विभूति खंड साइबर थाने के हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी ने IT एक्ट की धारओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.  IPC की धारा 295A और आईटी एक्ट की धारा 66 में दर्ज एफआईआर हुई. संतोष तिवारी ने ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_पर FIR दर्ज  कराई है.

Latest news

Related news