Jacqueline Fernandez: दिल्ली हाई कोर्ट ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ की ठगी करने के मामल में चल रहे आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनीश दयाल ने सुकेश चंद्रशेकर की दोस्त जैकलीन फर्नांडीज की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के दूसरे सफ्लिमेंट्री चार्जशीट और दिल्ली की निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग की गई थी.
jacqueline fernandez मामले में अप्रैल में हुई थी सुनवाई
इस मामले में अप्रैल के महीने में सुनवाई पूरी हो गई थी और अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. दरसअल ये मामला सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की मनी लांड्रिंग से जुड़ा हुआ है. सुकेश चंद्रशेखर ने समय-समय पर अपनी दोस्त और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को महंगे उपहार दिये हैं. इसे लेकर जैकलीन फर्नांडीज ने कोर्ट को बताया कि उन्हें ये नहीं पता है कि ये उपहार सुकेश चंद्रशेखर कहां से लेकर आये और उनकी आय का श्रोत क्या है .
जैकलीन फर्नांडीज ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा फाइल की गई दूसरी पूरक चार्जशीट और ट्रायल कोर्ट में लंबित कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी.
रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से 200 करोड़ ठगी का मामला
आपको बता दे कि ठग सुकेश चंद्रशेखर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में जेल में बंद है. ईडी का आरोप है कि चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी लीना पॉलोज के साथ मिलकर हवाला के जरिये कई कंपनियां खोली, जिसमें अवैध रुप से कमाये गये पैसे रखे गये.
जैकलिन और चंद्रशेखर कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे
अदालत को जैकलीन फर्नांडीज के वकील ने बताया कि जैकलिन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेकर से उपहार मिले हैं. जैकलिन के वकील ने कहा कि फरवरी 2019 में अखबार में छपा लेख मिला था, लेकिन अखबार का लेख कई सबूत नहीं है. जैकलीन फर्नांडीज का बचाव करते हुए उनके वकील ने दावा किया कि सह-आरोपी पिंकी ईरानी के मुताबिक इस पूरे मामले में सुकेश चंद्रशेकर को बलि का बकरा बनाया जा रहा है क्योंकि उसके उच्च राजनीतिक संबंध हैं.
जैकलीन का कहना है कि उन्हें इस मामले में जानबूझकर फंसाया गया है. उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. जैकलिन के वकील ने अदालत में कहा कि उनकी मुक्किल जैकलिन को सुकेश चंद्रशेखर और अदिति सिंह ने फर्जीवाड़ा करके फंसाया है. जैकलीन का कहना है कि वो कभी भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिलेशनशिप में नहीं थी, उसे एक साजिश के तहत निशाना बनाया गया है.