Arvind Kejiwal Bihar : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का मुंह देखने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से राजनीति के मैदान में एक्टिव नजर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों मे जुट गये है. आप नेता ने गुरुवार को अहमदाबाद में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में अपना विस्तार करने के साथ-साथ कुछ और राज्यों में विस्तार के लिए जा रही है. केजरीवाल ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार में होने वाली विधानसभा चुनाव में उथरेगी और अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
Gandhinagar, Gujarat: On the Bihar elections, AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “There will be no alliance… INDI alliance was only for the Lok Sabha” pic.twitter.com/UziB2ypiaB
— IANS (@ians_india) July 3, 2025
Arvind Kejiwal Bihar – कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं
आप संयोजक ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी बिहार में किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस का साथ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए था. राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव उनकी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी.
हमारा, कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है। बीजेपी ने विसावदर में कांग्रेस को हमें हराने के लिए भेजा था। @ArvindKejriwal pic.twitter.com/6VbZNeYBZ4
— AAP (@AamAadmiParty) July 3, 2025
गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने दिया ऐसा जवाब
अहमदाबाद में आप संयोजक ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में अकेले अपने दम पर इसलिए चुनाव लड़ेगी क्योंकि India ब्लॉक केवल लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया था. अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है. गुजरात में विसावदर उपचुनाव में हमारी पार्टी ने कांग्रेस से अलग लड़कर 3 गुना ज्यादा मतों से चुनाव जीता. इससे साफ है कि जनता सीधा संदेश दे रही है . अब भाजपा का विकल्प केवल आम आदमी पार्टी है.
‘कांग्रेस के साथ अब कोई गठबंधन नहीं’
केजरीवाल ने कहा कि अब हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है,इसीलिए विसावदर का उपचुनाव हम अलग-अलग लड़े और जीते. इसलिए बिहार का चुनाव भी अकेले लडैंगे. दिल्ली में अपनी हार पर उन्होंने कहा कि ऊपर-नीचे होता रहता है. केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगा.
‘गुजरात को भाजपा ने किया बर्बाद’- केजरीवाल
प्रेस काफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 30 साल में बीजेपी ने गुजरात को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सूरत में आई बाढ़ कोई प्रकृतिक आपदा नही बल्कि मानव सृजित बाढ़ है, जो भाजपा के भ्रष्टाचारी शासन का फल है.
राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान को खाद-यूरिया तक नहीं मिलता है. समाज का हर वर्ग भाजपा से नाराज हैं फिर भी भाजपा लगातार जीत रही है क्योंकि राज्य के लोगों के पास विकल्प नहीं था. राज्य के लोगों को पता है कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है और बीजेपी कांग्रेस के . इसलिए लोगों को कांग्रेस पर भरोसा ही नहीं है. इसलिए अब लोगो ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है.