Friday, July 4, 2025

नींबू के छिलके को न करें नजरअंदाज, सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

- Advertisement -

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन बी6, फोलेट, पोटेशियम, और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन कई लोग इसके छिलके का उपयोग भी करते हैं. 

नींबू के छिलके का उपयोग फेस मास्क बनाने, एयर फ्रेशनर के लिए किया जाता है. लेकिन वहीं कुछ लोग इसका सेवन करते हैं. दरअसल नींबू के छिलके सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में….

आयुर्वेद एक्सपर्ट ने बताया कि नींबू के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं. इसलिए यह इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. 

इसके साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिल सकती है. लेकिन इसे स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करवाना जरूरी है. 

नींबू के छिलके का सेवन कई तरह से किया जा सकता है. इससे डिटॉक्स वाटर बना सकते हैं. इसके अलावा नींबू का अचार, उबला या कच्चा खाना सेहत के लिए सही होता है. नींबू को बिना छिले इसे सलाइज काटकर उसे रात भर पानी में भिगोकर अगले दिन उस पानी को पी सकते हैं. 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news