Friday, July 4, 2025

Azamgarh: अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक, बैरिकेडिंग फांद मंच के पास पहुंचा युवक

- Advertisement -

Azamgarh: गुरुवार को आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक की घटना सामने आई है. यहां एक युवक सुरक्षा बैरिकेडिंग फांद कर मंच की तरफ बढ़ने लगा. लेकिन मंच पर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

Azamgarh: अखिलेश की सुरक्षा में चूक का वीडियो हुआ वायरल

पीटीआई के जारी एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कैसे सुरक्षा बैरिकेडिंग फांद गया और पुलिस के रोकने पर पहले जोर आज़माइश करने लगा और फिर वहीं लेट गया. जब युवक सुरक्षाघेरों को तोड़ते हुए मंच की ओर पहुंच रहा था, तब अखिलेश अपने अन्य नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे. पुलिस ने इस युवक को हिरासत में ले लिया है. अखिलेश यादव, आजमगढ़ में अपने दफ्तर और घर के भूमि पूजन के लिए पहुंचे है.

आज़मगढ़ में ब्राह्मण समुदाय ने किया अखिलेश का विरोध

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण कथावाचक (धार्मिक उपदेशक) से जुड़े जाति-संबंधी विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है, जिसका असर अब समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे से पहले, कई ब्राह्मण परिवारों ने अखिलेश यादव के ब्राह्मण विरोधी रुख के विरोध में अपने घरों के बाहर काले झंडे लगाए हैं. कहा जा रहा है कि ब्राह्मण 17 जून को इटावा में हुई घटना से नाराज़ है. इटावा में ब्राह्मण उपदेशक पंकज उपाध्याय पर कथित तौर पर एक यादव परिवार ने हमला किया था. यादवों ने दावा किया कि वह उनके घर की एक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, जबकि उपाध्याय के परिवार का कहना है कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था. अखिलेश यादव इस मामले में एक पक्ष का साथ देते नज़र आए जिसके चलते आजमगढ़ के एक दर्जन से अधिक ब्राह्मण-बहुल गांवों ने उनका खुलकर विरोध किया. प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि अखिलेश यादव ने अपनी टिप्पणी के माध्यम से ब्राह्मण समुदाय का अपमान किया है और उनकी शिकायतों को निष्पक्ष रूप से दूर करने में विफल रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि विरोध यादव समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि पूरी तरह से अखिलेश के ब्राह्मणों के प्रति कथित पूर्वाग्रह और अनादर के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें-Trump tariff: ‘जब हम उस पुल पर पहुंचेंगे….’,अमेरिका के 500% टैरिफ लगाने की धमकी पर बोले जयशंकर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news