Friday, July 4, 2025

Disha Salian case: ‘आदित्य ठाकरे से माफ़ी मांगे’- MVA ने की मांग, पुलिस ने HC में कहा-दिशा ने आत्महत्या की

- Advertisement -

पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान आत्महत्या मामले Disha Salian case में मुंबई पुलिस की एसआईटी ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को दी गई रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत के मामले में ‘गड़बड़ी’ की संभावना को खारिज कर दिया. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया है.

‘आदित्य ठाकरे से माफ़ी मांगे’ सीएम और दूसरे एमवीए नेता- MVA

मुंबई पुलिस की एसआईटी रिपोर्ट में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट मिलने के बाद महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अन्य महायुति नेताओं से माफी की मांग की है.
भाजपा और उसके महाराष्ट्र गठबंधन सहयोगियों ने 2020 में सालियान की मौत का आरोप शिवसेना यूबीटी नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर लगाया था.
पार्टी प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा कि फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और नीतीश राणे समेत सभी को आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए.
एएनआई ने राउत के हवाले से कहा, “अब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को (आदित्य ठाकरे से) माफी मांगनी चाहिए. नारायण राणे के बेटे नीतीश राणे, देवेंद्र फडणवीस, अन्य भाजपा नेता, एकनाथ शिंदे, इन सभी को शिवसेना (यूबीटी) और आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए.”

भाजपा और उसके सहयोगियों ने इस मामले में राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की- रोहित पवार

एनसीपी (एससीपी) नेता रोहित पवार ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिशा सालियान मामले में ठाकरे का नाम जोड़कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. रोहित पवार ने कहा, “आदित्य ठाकरे का इस घटना से कोई संबंध नहीं है. भाजपा और उसके सहयोगियों ने दिशा सालियान का नाम आदित्य ठाकरे के साथ जोड़कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की… राजनीतिक लाभ के लिए इन नेताओं ने एक ऐसे व्यक्ति का नाम इस्तेमाल करने की कोशिश की जो अब इस दुनिया में नहीं है.”

क्या है Disha Salian case

मुंबई, पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या कर ली और उनकी मौत में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई, मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है, जबकि उनके पिता सतीश सालियान ने दोहराया कि उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने पिछले महीने हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में कहा था कि दिशा सालियान ने अपनी मर्जी से फ्लैट की खिड़की से छलांग लगाई थी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक पर यौन और/या शारीरिक हमले के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
हलफनामे में कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ विवाद और अपने व्यापारिक सौदे नहीं चल पाने के कारण काफी मानसिक तनाव में थी.
पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर की 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी. शहर की पुलिस ने तब दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी.
जबकि सतीश सालियान ने इस साल मार्च में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने और शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें-हर हर महादेव की गूंज के साथ अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना,यात्रामार्ग पर ड्रोन-मिसाइल हमला रोकने का भी इंतजाम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news