बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों का हंगामा शुरू हो गया. लगातार तीसरे दिन जहरीली शराब के मुद्दे पर बीजेपी सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के सदस्य वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे. सदन में “गरीबों की हत्यारी सरकार इस्तीफा दो”, “नीतीश कुमार माफी मांगो” जैसे नारे लगाए जा रहे है.
जो स्पीकर बोलेंगे सरकार करेगी- संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी
सरकार की तरफ से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सदन नियमावली से चलती है. नेता प्रतिपक्ष जो नियमावली दिखा रहे हैं, उसमें स्पष्ट है. आसन का जो भी निदेश होगा सरकार करेगी. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने विपक्षी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप लोग आसन ग्रहण नहीं करेंगे तो हम कभी बोलने नहीं देंगे. विपक्षी विधायक नियमावली का पालन करें. इस बीच सदन में बीजेपी सदस्यों का हंगामा जारी है. बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बोलने के दौरान विपक्ष के नेता हाथ में कुर्सी उठाते हुए देखे गए.
#WATCH बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के नेता हाथ में कुर्सी उठाते हुए देखे गए। pic.twitter.com/dZPKyyfU2X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022