Friday, July 4, 2025

फाजिल्का में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 12 लोगों पर केस दर्ज

- Advertisement -

जलालाबाद। शहर की भगवानपुरा बस्ती में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में थाना सिटी पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक के परिवार ने नशा तस्करों पर युवक की हत्या के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच कर रहे एसआई अमनदीप कौर ने बताया कि लव निवासी न्यू अनाज मंडी, जलालाबाद ने शिकायत दी कि उसका भाई हर्ष बीते कुछ वर्षों से नशा कर रहा था और कई बार उसने उसे नशा छोड़ने की कोशिश की। हाल ही में नशा मुक्ति केंद्र से इलाज करवाकर घर लौटा था।

वह दोबारा सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इसी बीच उसका स्थानीय नशा तस्करों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रविवार को जब वह घर पर अकेला था, तभी हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया।

लव ने बताया कि दोपहर के समय उसकी पत्नी साजिया ने उसे फोन पर सूचना दी कि हर्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि हर्ष को गंभीर चोटें लगी थीं। उसे तुरंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लव के अनुसार उसके भाई से गुरमुख सिंह उर्फ गुखी, तोती निवासी भगवानपुरा बस्ती, डीलू निवासी लल्ला बस्ती, रोहित निवासी भगवानपुरा बस्ती, रमन निवासी लल्ला बस्ती सहित सात अज्ञात लोगों ने मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news