Monday, July 7, 2025

MCD में AAP का बड़ा आरोप: BJP शिक्षा विभाग में कर रही करोड़ों का घोटाला

- Advertisement -

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग ने भाजपा शासित MCD सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा की हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा भूमिका होती है. सरकार में रहते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट का 25/26% हिस्सा इसके लिए रहता था. हम MCD में भी इसी मंशा से आए थे कि शिक्षा को बेहतर करेंगे लेकिन कहते हैं ना कि लोग अगर शिक्षित हो गए तो अपने अधिकारों की बात करेंगे और भाजपा की राजनीति खत्म हो जाएगा. आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं सोचती.

अंकुश नारंग ने कहा, MCD में भाजपा के नेतृत्व में भ्रष्टाचार चल रहा है. एजूकेशन डिपार्टमेंट ने 4 जून 2025 को एक सर्कुलर जारी किया कि टीचर्स की सीनियरिटी की लिस्ट बना रहे हैं. 3 दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है तो इन 3 दशकों तक MCD में सरकार किसकी थी? सर्कुलर के मुताबिक 1.1.1995 से 2002 तक की लिस्ट बना रहे हैं. प्रोविजनल लिस्ट पोर्टल पर डाल दी गई. जहां लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई. सुप्रीम कोर्ट भी यही कहता है कि जब से ज्वाइनिंग है तब से सीनियरिटी लगाई जाएगी. DoPT की लिस्ट है. कई ऐसे उदाहरण हैं, जहां पुरानी ज्वाइनिंग डेट वालों को लिस्ट में पीछे रखा गया और बाद वालों को बाद में.

उन्होंने कहा, सीनियरिटी के लिए 3 नियम तय हैं-

  • नौकरी में ज्वाइनिंग की तारीख
  • डेट ऑफ बर्थ
  • DSSB की मेरिट लिस्ट

लेकिन इन्होंने डाक डेट के हिसाब से सीनियरिटी की लिस्ट बना दी. अधिकारी सत्ता के लोगों को बचाने के लिए ऐसी खबर छिपा लेते हैं. भाजपा अपने लोगों को बढ़ाने या भ्रष्टाचार के पैसे के लिए लोगों को सीनियरिटी और प्रमोशन की लिस्ट में डलवा लेते हैं. जब सीनियरिटी की लिस्ट ही गलत बनाई गई तो प्रमोशन कैसे दे सकते हैं. भाजपा के एक नेता ने अपने लोगों को बुलाकर MCD स्कूलों में नियुक्ति दे दी और अब उनको सीनियरिटी लिस्ट में डाल दिया. ये शिक्षा विभाग और भाजपा का भ्रष्टाचार है.

इन्होंने 46 टीचर्स का ट्रांसफर किया

उन्होंने कहा कि हाल ही में इन्होंने 46 टीचर्स का ट्रांसफर किया. ये ऑनलाइन होना चाहिए था लेकिन MCD के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भाजपा के साथ मिलकर 23 लोगों, जिनको ट्रांसफर चाहिए था, उसके लिए ऐसे लोगों को ट्रांसफर कर दिया जिन्होंने ट्रांसफर मांगा ही नहीं था. स्टेज 4 की एक कैंसर पेशेंट टीचर का ट्रांसफर कर दिया अपना आदमी एडजस्ट करने के लिए है. ऐसी ही एक और महिला जिसको स्पोंडलाइटिस था उनका ट्रांसफर कर दिया.

आम आदमी पार्टी पार्षद ने कहा, अभी डिप्टी मेयर कह रहे थे कि महिला टीचर्स का उनके घर के पास ही पोस्टिंग होनी चाहिए लेकिन यहां एक कैंसर पेशेंट और स्पोंडलाइटिस की मरीज का ट्रांसफर कर दिया, भ्रष्टाचार के लिए. लोगों को 30/35 किलोमीटर दूर फेंक दिया. ये भाजपा और MCD का भ्रष्टाचार है.

यूनिफॉर्म 10 साल तक स्टोर में पड़ी रहीं

उन्होंने कहा कि नरेला में 60 हजार बच्चों की यूनिफॉर्म 10 सालों तक स्टोर में पड़ी रहीं, ये 6 करोड़ 60 लाख की कीमत की थी. ये भाजपा के समय की थी. कहा गया कि ओवरसाइज ड्रेस थी. जिम्मेदार लोगों को एजुकेशन डिपार्टमेंट और डायरेक्टर जांच से बचाना चाह रहे हैं. जो लोग गवाह थे उनको बुलाकर डांटा गया. अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार किया जा रहा है. मेयर राजा इकबाल का धर्म बनता है कि एजूकेशन डिपार्टमेंट के खिलाफ जांच बैठाएं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news