Wednesday, January 28, 2026

T Raja Singh: तेलंगाना भाजपा विधायक ने ‘नेतृत्व संघर्ष’ के बीच पार्टी से इस्तीफा दिया

तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के विधायक टी राजा सिंह T Raja Singh ने पार्टी की इकाई से इस्तीफा दे दिया है. राजा ने नेतृत्व विवाद के बीच सोमवार को अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
टी राजा का यह निर्णय मीडिया रिपोर्टों के चल रही उन खबरों के बाद आया जिसमें दावा किया जा रहा था कि एन रामचंदर राव BJP की तेलंगाना इकाई के नए अध्यक्ष बनने वाले हैं.

जी किशन रेड्डी को अध्यक्ष बनाने की चर्चा से हुए नाराज

भाजपा विधायक ने भाजपा तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को संबोधित एक पत्र में कहा कि रामचंदर राव को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय उनके लिए ‘सदमा और निराशा’ के रूप में आया है.


सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए पत्र में कहा, “मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, श्री रामचंदर राव को तेलंगाना के लिए भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना तय है. यह निर्णय न केवल मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए सदमा और निराशा के रूप में आया है, जो हर उतार-चढ़ाव में पार्टी के साथ खड़े रहे हैं.”

गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं T Raja Singh

उन्होंने कहा, “हमारे राज्य में कई योग्य वरिष्ठ नेता, विधायक और सांसद हैं जिन्होंने भाजपा के विकास के लिए अथक काम किया है और जिनके पास पार्टी को आगे ले जाने के लिए ताकत, विश्वसनीयता और संपर्क है.” ठाकुर राजा सिंह, जो वर्तमान में गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, अपने विवादास्पद भाषणों के लिए जाने जाते हैं और उन पर अक्सर आपराधिक मामले दर्ज होते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में तीसरा मोर्चा तैयार करेगा AIMIM,चुनाव से पहले सामने आया ओवैसी का प्लान…

Latest news

Related news