Saturday, July 5, 2025

Rekha की गोद में दिख रही ये क्यूट बच्ची है बॉलीवुड की स्टार

- Advertisement -

Rekha With Kid ,नई दिल्ली:  रेखा के साथ एक एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह एक्ट्रेस एक फेमस एक्टर की बेटी हैं जो पिछले 6 सालों से फिल्मी दुनिया पर राज कर रही हैं. इस अदाकारा ने बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। अभी भी आपने इस अदाकारा को नहीं पहचाना?

Rekha with Ananya Pandey
Rekha with Ananya Pandey

Rekha With Kid : ऱेखा के साथ दिख रही ये बच्ची कौन है ?

यह हीरोइन कोई और नहीं बल्कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं. हाल ही में, रेखा की फिल्म उमराव जान री-रिलीज हुई. इसकी स्क्रीनिंग में सिनेमा से जुड़े कई बड़े सितारे शामिल हुए. अनन्या भी उमराव जान का लुक अपनाकर इवेंट में अपनी रेखा आंटी को चीयर करने पहुंची थीं.

रेखा के साथ अनन्या की बचपन की फोटो वायरल

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उमराव जान की स्क्रीनिंग से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोशूट वाली तस्वीरों के साथ उन्होंने रेखा के साथ अपने बचपन की तस्वीर भी अपलोड की जिसमें वह दिग्गज अदाकारा की गोद में दिखाई दे रही हैं. अनन्या को गोद में लेकर रेखा चहकती हुई दिखाई दीं.

Ananya Pandey With Umrao Jaan
Ananya Pandey With Umrao Jaan

एक और फोटो में रेड आउटफिट पहने नन्हीं अनन्या रेखा की पेंटिंग के पास खड़ी होकर क्यूटनेस के साथ पोज दे रही हैं. एक फोटो उमराव जान की स्क्रीनिंग के समय की जिसमें रेखा और अनन्या साथ में फोटो खिंचवा रही हैं. बाकी फोटोज में सफेद रंग के अनारकली सूट और बालों में लाल गुलाब लगाकर अनन्या ने अपनी अदाएं बिखेरीं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा, “री आंटी (रेखा) के लिए। यह देखने के लिए स्वाइप कीजिए कि कैसे अभी भी कुछ नहीं बदला है. उमराव जान थिएटर्स में है.”

अनन्या पांडे के करियर की तीन हिट मूवीज

अनन्या पांडे को इंडस्ट्री में 6 साल हो गए हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। बड़े पर्दे पर अभी तक उनकी 6 फिल्में रिलीज हुई हैं जिसमें से तीन हिट (पति पत्नी और वो, ड्रीम गर्ल 2 और केसरी चैप्टर 2) हुईं। वह ओटीटी फिल्मों गहराइयां और CTRL के लिए भी सराही गईं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news