Friday, October 24, 2025

दिल्ली सरकार देगी INA अग्निकांड के कारीगरों को ₹5-5 लाख की आर्थिक मदद

- Advertisement -

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली हाट INA अग्निकांड में प्रभावित शिल्पकारों के लिए अतिरिक्त राहत की घोषणा की है. बता दें कि 30 अप्रैल 2025 की देर शाम दिल्ली हाट, आईएनए में आग लगने की घटना में 24 स्टॉल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक प्रभावित शिल्पकार को 5 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की गई थी.

कपिल मिश्रा ने बताया कि 5 लाख की अनुग्रह राहत राशि को मंजूरी दी जा चुकी है और कुल एक करोड़ 20 लाख की राशि 24 प्रभावित शिल्पकारों को प्रदान की जाएगी.

शिल्पकारों के हितों की रक्षा

इसके अतिरिक्त, कपिल मिश्रा ने और सहायता की घोषणा करते हुए बताया कि आग की घटना में जिन 24 शिल्पकारों के स्टॉल नष्ट हुए हैं. उन्हें 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए दिल्ली हाट आईएनए में छह महीने के लिए निःशुल्क स्टॉल आवंटित किए जाएंगे. यह आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि हमारी सरकार शिल्पकारों के हितों की रक्षा और उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

फिर से आत्मनिर्भर बनें कारीगर

कपिल मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार कारीगरों के हितों की रक्षा और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम चाहते हैं कि ये कारीगर फिर से आत्मनिर्भर बनें और अपनी कला और व्यवसाय को दोबारा शुरू कर सकें.

कारीगरों को राहत देगी सरकार

दिल्ली हाट INA में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सरकार की ओर से की गई यह पहल न केवल कारीगरों को राहत प्रदान करेगी, बल्कि उनकी सामाजिक और आर्थिक पुनर्स्थापना में भी मददगार साबित होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news