Baba Bageshwer: बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथावाचन को पसंद करने वालों के लिए बड़ी खबर है. धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से बिहार पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचकर वो गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सनातन महाकुंभ में शामिल होंगे. इस सनातन महाकुंभ में धीरेंद्र शास्त्री 6 जुलाई को हनुमत कथा कहेंगे.पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के लिए पटना में तैयारियां शुरु हो गई है.इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा कार्यक्रम मुजफ्फरपुर में हुआ था. तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग जमा हुए थे.
सनातन महाकुंभ के लिए बांटा जा रहा है निमंत्रण
पटना के गांधी मैदान में होने वाले सनातन महाकुंभ के लिए निमंत्रण भेजने के लिए बाकायदा एक रथ तैयार किया गया है, जिसपर सवार होकर आयोजक इस कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र शहरों और गांवों में बांट रहे हैं.
राम जन्मभूमि न्यास करा रहा है सनातन महाकुंभ
इस कार्यक्रम के आयोजन में भाजपा के अश्विनी चौबे बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. अश्विनी चौबे इस कार्यक्रम के संरक्षक हैं. सनातन महकुंभ का आयोजन श्री राम जन्मभूमि न्यास की तरफ से कराया जा रहा है, जिसमें जगतगुरू रामभद्राचार्य भी शामिल होंगे. इसके अलावा कई और जाने माने संत इस कार्यक्रम के लिए पटना पहुंचेंगे. बताजा जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री इस कार्यक्रम के लिए चार्टर विमान से पटना पहुंचेंगे. धीरेंद्र शास्त्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव के समापन मौके पर 6 जुलाई को पटना पहुंचेंगे और कथा वाचन करेंगे .
मुजफ्फरपुर में उमड़ी थी भीड़
बाबा बागेश्वर की ये खासियत रही है कि जहां भी इनके कार्यक्रम होते हैं वहां भक्तो का सैलाब जमा हो जाता है. पिछली बार जब घीरेंद्र शास्त्री पटना आये थे और पटना के पास तरेत मठ में सात दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया था. पांच दिनों तक कथा वाचन चला. लाखों की संख्या में लोगों का हूजूम उमड़ आया था.यहा तक कि बाबा बागेश्वर के आने को लेकर राजद के तरफ से तेज प्रताप यादव ने जम कर बयानबाजी भी की थी. हिंदु राष्ट्र का नारा बंलुंद करने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने पिछले दौरे पर कहा था कि भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने में बिहार के लोगों की भूमिका अहम होगी. जिसके बाद कुछ बवाल हुआ था.