Tuesday, July 8, 2025

बिहार पुलिस में 55 हजार पदों पर होगी नई बहाली,सीएम नीतीश ने मंच पर बुलाकर अधिकारियों को दिया निर्देश

- Advertisement -

Bihar Constable Appointment Letter :  बिहार में सरकार पुलिस विभाग में जल्द ही 55 हजार नई बहाली करेगी. ये घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम में की . पटना में शनिवार को सिपाही के पद के लिए चुने गये 21391 नये सिपाहियो को नियुक्ति पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने खुद इन नव नियुक्त सिपाहियों को नियुक्तिपत्र बांटा.

सीएम नीतीश ने किया ऐलान 

इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने घोषणा कि राज्य में पुलिस विभाग में जल्द ही 55 हजार पदों पर बहाली की जाएगी. नये नियुक्तियों की घोषणा करते हुए नीतीश कुमार ने क बार फिर से अपना खास अंजाद दिखाया. उन्होने हॉल में मौजूद पुलिस विभाग के  तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मंच पर बुला लिया और उन्हें सभी के सामने ये निर्देश दिया कि जिन लोगों को उन्होंने अभी नियुक्ति पत्र दिया है उनकी ज्वाइनिंग बिना देरी कराया जाये.सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोग जल्द इस भर्ती प्रक्रिया की कार्रवाई को पूरा करें. सीएम नीतीश ने मंच पर पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों को बुलाकर भर्तियों में देरी होने पर नाराजगी भी जाहिर की.

पटना के बापू सभागार में बांटा गया नियुक्ति पत्र  

नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्तिपत्र देने का कार्यक्रम पटना का बापू सभागार में आयोजित किया गया था. नये सिपाहियो को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद सीएम ने कहा कि अभी 21391 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र मिल गए हैं. अब आने वाले समय में 55000 पदों पर भर्तियां होंगी.

बिहार में सबसे ज्यादा महिला पुलिस – सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बिहार पुलिस में जितनी महिलाएं हैं, उतनी किसी दूसरे राज्य में नहीं है. उन्होने सत्ता में आने से पहले के समय यानी लालू राज का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 में जब मैं सत्ता आया था,तब बिहार में पुलिसकर्मियों की संख्या महज 42481 थी. अब सरकार ने इसे बढाकर 1 एक लाख 10 हजार किया है.

सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने दो साल पहले राज्य में पुलिसकर्मियों की संख्या को 1.10 लाख से बढाकर 2.29 लाख करने का निर्णय लिया था. इसी क्रम में  सिपाहियों की नियुक्तियां की जा रही हैं. आने वाले समय में 55 हजार और पुलिस कर्मियों की नियुक्तियां होंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news