Friday, July 4, 2025

दिल्ली में खूनी वारदात: ‘दूसरे समुदाय की लड़की से यश की दोस्ती बनी मौत की वजह’, मां का आरोप

- Advertisement -

राजधानी दिल्ली में दिन दहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या (Murder In Delhi) कर डाली. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसकी स्कूटी गली में खड़े एक लड़के से जरा सी टकरा गई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई और देखते ही इसने झगड़े का रूप ले लिया. फिर स्कूटी सवार युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक नाबालिग है.

दिल दहला देने वाली ये घटना गीता कॉलोनी की है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 21 वर्षीय यश के रूप में की है. यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.

साजिश के तहत की गई यश की हत्या

यश की मां राखी का कहना है की यश को साजिश के तहत मारा गया है. दरअसल यश की दोस्ती एक लड़की के साथ थी, लड़की दूसरी समुदाय से थी. लड़के की मां के मुताबिक लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को उनकी फैक्ट्री में आकर जान से मारने की धमकी भी दी थी.

दोस्त ने बताया क्या हुआ था उस वक्त

यश के साथ मौजूद अमन ने बताया कि स्कूटी का साइड मिरर छू जाने से झगड़ा शुरू हुआ. एक लड़के ने यश के सिर पर पिस्टल रखी. जबकि, दूसरा भाग के अन्य लड़कों को ले आया. सबके हाथ में चाकू थे. यश को सड़क पर ही चाकू मारा. जिसके बाद मैंने यश को ऑटो में बैठाकर हॉस्पिटल ले गया. लेकिन यश को बचाया नहीं जा सका.

दोनों पक्षों में पहले हुई बहस

उधर, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यश की स्कूटी गली में खड़े लड़के से हल्की सी टकरा गई थी. इसी मामूली सी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस शुरू हुई और देखते ही इसने झगड़े का रूप ले लिया. झगड़े के दौरान आरोपियों ने अचानक चाकू निकाला और यश पर पीछे से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. गंभीर रूप से घायल यश को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की कर दी. पुलिस ने यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. यश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने आरोपियों के घर में लगे ताले को तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात संभालते हुए लोगों को किसी तरह शांत कराया.

पुलिस ने बताया- 27 जून को रात 9 बजकर 41 मिनट पर हमें हत्याकांड की सूचना मिली. मामले में अमान, लकी और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यश के पीठ के निचले हिस्से पर चाकू मारा गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news