Tuesday, November 18, 2025

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम: CM नीतीश कुमार पंचायतों को बनाएंगे महिला केंद्रित

- Advertisement -

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से ही राज्य की महिलाओं को सशक्त और सामाजिक बदलाव की अग्रदूत बनाने पर जोर दिया है. उनके इस संकल्प को साकार करने में पंचायती राज विभाग की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है. राज्य सरकार का पंचायती राज विभाग समाज के अंतिम तबके की अंतिम महिला को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है. राज्य में आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए चयनित 38 ग्राम पंचायतों में से 29 की कमान महिला जन प्रतिनिधि के हाथों में है.

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने 16 जून 2025 को आयोजित कार्यशाला में स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायतों के विकास से ही राज्य और देश का समग्र विकास संभव है. इसी दृष्टिकोण से महिला जनप्रतिनिधियों को केवल अधिकार नहीं दिए गए, बल्कि उन्हें सक्षम नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए निरंतर प्रशिक्षण और एक्सपोजर कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं.

सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान का लाभ

उन्होंने बताया कि राज्य में ग्रामीण महिलाओं को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, वित्तीय प्रबंधन, प्रशासनिक प्रक्रियाएं और सामाजिक नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 4-5 मार्च को नई दिल्ली में “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” की शुरुआत की गई, जिसमें बिहार की महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर सभी राज्यों के सभी जिले में एक ग्राम पंचायत को आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई . इसके बाद राज्य स्तर पर भी 5 मार्च को प्रत्येक जिले से एक ग्राम पंचायत को आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में चयनित किया गया.

तीन पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार

गौरतलब है 2024 बिहार की ग्राम तीन पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार (राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2024) में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था. पुरस्कार के लिए चयनित इन तीन ग्राम पंचायतों (जजुआर मिडिल, पुनहाड़ा और परथु) में से दो का नेतृत्व महिला मुखिया (निभा कुमारी, पुनहाड़ा, जहानाबाद और तृप्ति कुमारी, परथु, नालंदा) के हाथ में है.

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस-2025 के अवसर पर मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के उत्तर लोहना ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड की मोतीपुर ग्राम पंचायत को विशेष पंचायत पुरस्कार श्रेणी में “क्लाइमेट एक्शन विशेष पंचायत पुरस्कार-2025” में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया. इस ग्राम पंचायत का नेतृत्व प्रेमा देवी के हाथ में है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news