Patna Registry Office firing : पटना रजिस्ट्री ऑफिस में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी का महौल बन गया जब अचानक परिसर में फायरिंग की आवाज आई. अचानक हुई फायरिंग से लोग घबरा गये औऱ इधर उधर भागने लगे. फायरिंग की घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक गोली रजिस्ट्री ऑफिस मे तैनात गार्ड के बंदूक से चली. बताया जा रहा है कि गार्ड के बंदूर से गलती से गोली चल गई. गोली एक व्यक्ति के पैर में और दूसरे के हाथ में लगी.
Patna Registry Office firing:मौके पर पहुंची गांधी मैदान पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया. पुलिस अब ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थित बनी की गार्ड की बंदूक से गोली चल गई.
गार्ड की डबल बैरल बंदूक से चली गोली – पुलिस
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोली रजिस्ट्री ऑफिस के गार्ड के डबल बैरल बंदूक से चली थी. घटना का जायजा लेने के बाद पटना सेंट्रल की एसपी दीक्षा ने बताया कि गोली रजिस्ट्री ऑफिस में तैनात गार्ड की डबल बैरल बंदूक से चली. एसपी दीक्षा के मुताबिक गोली गलती से चली और दो लोगों को लग गई. दोनों घायलों को ईलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ करके ये पता लगाने का कोशिश कर रही है कि आखिर यहां गोलीबारी कैसे हुई.