दिल्ली
अमर कॉलोनी थाने में एक इंस्पेक्टर द्वारा अपने ही साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. डीडी एंट्री के मुताबिक थाने के अंदर शराब पीने के दौरान पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया. घटना सोमवार मंगलवार के दरम्यानी रात की है. अमर कॉलोनी थाने में दर्ज डीडी एंट्री के मुताबिल इंस्पेक्टर जगजीवन राम कल रात ड्यूटी पर थे और उसी दौरान उनको चिल्लाने और मारपीट की आवाज़ें सुनाई दी और जब वो थाने के फर्स्ट फ्लोर पर पंहुचे तो उनको एक हेड कांस्टेबल रविंदर गिरी शराब के नशे में घायल अवस्था में मिले . जब उन्होंने हेड कांस्टेबल रविंदर से पूछा कि क्या मामला है तो रविंदर ने इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ ही बदसलूकी और हाथापाई शुरू कर दी.मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रविंदर को रोका.आगे डीडी एंट्री में लिखा गया है कि हेड कॉन्स्टेबल रविंदर गिरी के रूम में सब इंस्पेक्टर विवेक और हेड कॉन्स्टेबल सुनील तीनों ने बैठकर शराब पी थी और उसी दौरान उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और रविंदर घायल हो गया था.
इस मामले पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पुलिसकर्मियों के बीच किसी आपसी रंजिश के तहत विवाद हुआ था, कोई घायल नहीं है, फिलहाल शिकायत दर्ज की जा चुकी है और मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी.