Bhagalpur Groom Threaten : लड़की कीशादी तय हो चुकी थी, कुछ महीनों में घर पर शहनाई बजने वाली थी, लेकिन लड़की के एक दोस्त ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे एक झटके में शादी टूट गई और होने वाले दूल्हे ने शगुन का एक लाख एडवांस भी लौटा दिया. अब लड़की की मां थाने से लेकर साइबर थाने तक में कार्रवाई की मांग को लेकर दौड़ रही है. ये मामला बिहार के भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो गांव का है.
Bhagalpur Groom Threaten : सोशल मीडिया पर दी होने वाले दूल्हे को मिली धमकी
यहां लड़की के एक दोस्त ने उसके होने वाले दूल्हे को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दे दी. साथ ही लड़की के संग अपनी एक तस्वीर भी भेज दी. लड़की के दोस्त के द्वारा की गई इस हरकत के बाद शादी टूट गई. विवाह के बंधन में बंधने से पहले ही रिश्ता बिखर गया. आरोपी दोस्त ने लड़की के होने वाले दूल्हे से सोशल मीडिया पर संपर्क किया और वहां उसे धमकी दी.
लड़के ने डर के मारे शादी से किया इनकार
आरोपी दोस्त ने लड़की के होने वाले दूल्हे को धमकी देते हुए कहा कि लड़की को छोड़ दो मैंने उससे पहले ही शादी कर ली है. अगर तुमने शादी का सोचा भी तो तुमको गोली मार देंगे. फिर डर से लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष द्वारा दिए गए 1 लाख एडवांस को भी उसने लौटाते हुए कहा कि हम यह रिश्ता नहीं कर सकते. अब लड़की का परिवार थाना और पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.
पीड़िता की मां ने क्या बताया?
पीड़िता की मां के मुताबिक आरोपी लड़का नवगछिया का रहने वाला है. वह लड़की के साथ पढ़ाई करता था. मां ने बताया कि उस लड़के ने ही होने वाले दामाद को एक फोटो भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. मैंने बड़ी मुश्किल से बेटी की शादी तय की थी लेकिन उस लड़के की वजह से रिश्ता टूट गया. बेटी के साथ पढ़ाई करने के दौरान उसने कोई तस्वीर खींची थी उसी के माध्यम से वह ब्लैकमेल कर रहा है.
पीड़िता की मां ने कहा कि मैंने पहले नजदीकी थाना लोदीपुर में शिकायत की, लेकिन वहां से मुझे साइबर थाना भागलपुर भेज दिया गया. हालांकि अब तक आरोपी लड़के का कुछ पता नहीं चल पाया है.