Saturday, July 5, 2025

Operation BIHALI: अमरनाथ यात्रा से पहले उधमपुर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

- Advertisement -

गुरुवार को उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के कुरु इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा शुरु होने से ठीक एक सप्ताह पहले हुई है.

Operation BIHALI जारी है- व्हाइट नाइट कोर

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन बिहाली नाम से चल रही मुठभेड़ के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई वर्तमान में उस क्षेत्र में चल रही है जिसके नाम पर इस ऑपरेशन का नाम रखा गया है. यह मुठभेड़ सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई.
व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ऑपरेशन बिहाली, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, #भारतीय सेना और @JmuKmrPolice द्वारा #बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. #आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है. #ऑपरेशन अभी प्रगति पर है.”

अमरनाथ यात्रा से एक सप्ताह पहले हुई मुठभेड़

ताजा मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले हुई है. यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है. 9 अगस्त को समाप्त होने वाली यात्रा अवधि के दौरान आने वाले दिनों में अमरनाथ गुफा मंदिर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है.

ऑपरेशन सिंदूर के डेढ़ महीने बाद कार्रवाई

उधमपुर जिले के बिहाली इलाके में यह मुठभेड़ अप्रैल में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के करीब दो महीने बाद हुई है. पहलगाम में 26 लोग मारे गए थे.

जबकी ये मुठभेड़ भारत के 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के डेढ़ महीने बाद हुई है, जिसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया था. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-CBSE: 2026 से छात्रों को मिलेगा सुधार का मौका, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news