भोपाल
मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान, कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी जी का रास्ता है . मैं पहले ही निंदा कर चुका हूं.यह मामला कोर्ट में है कोट जो फैसला करेगा वह मानेंगे.हमने सोकॉज़ नोटिस पहले ही दे दिया है.यदि किसी नेता का बयान सामने आता है तो पुलिस कार्रवाई करती है.उसके बाद वह अपना स्पष्टीकरण देना चाहते हैं तो दें. बीजेपी की बात छोड़िए बीजेपी के टुच्चों वालों को जवाब नही देता.