Thursday, January 22, 2026

नोरा फतेही ने किया जैकलीन फर्नांडीस पर मानहानि का दावा, कहा- मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED को दुर्भावनापूर्ण झूठे बयान दिए

नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है. नोरा का आरोप है कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन ने उनपर दुर्भावनापूर्ण इरादे से झूठे बयान दिए. नोरा ने आरोप लगाया गया कि जैकलीन ने ED के सामने झूठ बोलकर उनको फंसाया है. आपको बता दें दोनों अभिनेत्रियों से 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ की थी. जबकि जैकलीन को इस मामले में चार्जशीट किया गया.

सोमवार को भी कोर्ट पहुंची थी जैकलीन
सोमवार को जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामले दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने केस में संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी.

Latest news

Related news