Tuesday, January 13, 2026

पुलिस की गोली का निशाना बना बदमाश का पैर, गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी

ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात पुलिस व अर्टिगा कार सवार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

पुलिस सेक्टर-148 से पुश्ता के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया। वहीं, पुलिस को देख आरोपित कार से उतरकर भागने लगा। इसके बाद खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित की पहचान नई दिल्ली जामियानगर न्यू फ्रेंडस कॉलोनी के शाहिद के रूप में हुई है। आरोपित नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में गोकशी के मामले में 25 हजार रुपये का इनामी है।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अर्टिगा कार, एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है। पुलिस बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Latest news

Related news