Monday, January 26, 2026

सुशील मोदी का ललन सिंह पर पलटवार, बोले- 2025 तक बिहार JDU मुक्त हो जाएगा

बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सियासी खींचतान लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एक बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 आते ही बीजेपी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और देश भाजपा मुक्त हो जाएगा.

ललन सिंह को सुशील मोदी का जवाब
इसके जवाब में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बीजेपी तो नहीं लेकिन 2024 तक बिहार जेडीयू मुक्त जरूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी बिहार के तीन में से एक उपचुनाव भी नहीं जीत पायी, जिसका राज्य के बाहर कोई आधार नहीं और जिसे दिल्ली के बिहारी मतदाताओं ने भी नकार दिया, वह लाल किले पर झंडा फहराते का सपना देख रही है.

नीतीश को प्रधानमंत्री के रूप में कौन स्वीकार करेगा?

ललन सिंह पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू को गुजरात में जीरो फीसद वोट मिले और दिल्ली महानगर परिषद के चुनाव में जिस पार्टी के सभी 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, उसके नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में कौन स्वीकार करेगा?

Latest news

Related news