Thursday, January 29, 2026

Patna Firing: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 1 पोलो रोड स्थित आवास के पास गोलीबारी

Patna Firing: बिहार के पटना में 1 पोलो रोड पर राजद नेता और पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के आवास के पास गोलीबारी की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है.

Patna Firing: वीवीआईपी इलाके में गोलीबारी

घटना सुबह की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मंत्री अशोक चौधरी के घर के पास की सड़क पर ये घटना हुई. बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने राहुल नाम के युवक पर गोली चलाई. घटना का मकसद लूटपाट बताया जा रहा है. राहत की बात ये है कि युवक बाल-बाल बच गया.

अब पुलिस पुलिस सीसीटीवी कैमरे छान रही है. उसका कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

पीएम मोदी को 20 जून को आना है बिहार

यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को बिहार दौरे से पहले हुई है, जहां वे चुनावी राज्य में हैं.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह “राष्ट्रीय दामाद आयोग” (एनडीए) की बैठक में भाग लेने आ रहे हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी रोजगार बांटने, गरीबी खत्म करने या पलायन रोकने नहीं बल्कि एक बार फिर बिहार के लोगों को “धोखा” देने आ रहे हैं.
तेजस्वी यादव का 1 पोलो रोड बंगला पिछले साल अक्टूबर में भी चर्चा में रहा था, जब उन पर 5 देशरत्न मार्ग स्थित अपने पिछले सरकारी आवास को खाली करते समय नए एयर कंडीशनर (एसी) को पुराने से बदलने के आरोप लगे थे.

ये भी पढ़ें-Iran Israel war: दोनों देशों ने तेज किए मिसाइल हमले, ईरान के अराक परमाणु…

Latest news

Related news