Friday, January 16, 2026

चक्रवाती तूफान मांडूस का दिखने लगा असर, चेन्नई से उड़ानें रद्द तो पुडुचेरी में समुद्र में हुआ कटाव

चक्रवाती तूफान मांडूस का असर दिखने लगा है. तूफान के तेज होने के साथ चेन्नई से चार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. तमिलनाडु राज्य परिवहन की बसें भी चक्रवाती तूफान के जीमन से टकराने से दो घंटे पहले और उसके दो घंटे बाद तक नहीं चलेंगी.
आपको बता दें भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ 9 दिसंबर की आधी रात के आसपास 70 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा. तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के प्रभाव से नागपट्टिनम त्रिची में तेज़ हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.
तुफान के चलते चेन्नई में भारी बारिश
वहीं चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के प्रभाव से चेन्नई में बारिश हो रही है. NDRF कमांडर और सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया, “चक्रवात मैंडूस से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, हमारे पास सभी उपकरण हैं. मेरे टीम के 2 सब इंस्पेक्टर और 24 जवान यहां मौजूद हैं”

चेन्नई हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ की वजह से चेन्नई हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द किया गया है.

वहीं, चक्रवाती तूफान से प्रभावित इलोकों का पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने निरीक्षण किया, ये इलाके चक्रवात मांडूस के कारण समुद्र के कटाव से प्रभावित हुआ है.

चक्रवात मांडूस के तमिलनाडु तट पर पहुंचने के कारण बारिश और तेज हवाओं के बीच कोडाइकनाल के विभिन्न हिस्सों में पेड़ टूट के गिरें हैं

Latest news

Related news