Monday, December 23, 2024

समस्तीपुर: बैंक डकैती की कोशिश नाकाम, एक आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर के राम बाबू चौक पर बने इंडियन बैंक में डकैती की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. बैंक कर्मियों और सुरक्षा गार्ड ने एक लुटेरे को पकड़ लिया जिसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है.
घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है. जब कुछ बदमाश ग्राहक के तौर पर बैंक में घुसे और सोफे पर बैठ गए. कुछ देर बैंक के अंदर वॉच किया और फिर ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार को बंधक बनाना चाहा, लेकिन इसी बीच बैंक स्टाफ और सुरक्षा गार्ड की नजर उस पर पड़ गई, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और एक बदमाश को धर दबोचा. बदमाशों की संख्या कितनी थी इसके बारे में बैंक स्टाफ नहीं बता पा रहा है. हलांकि जब बैंक स्टाफ ने बदमाशों को पकड़ा तो एक भाग गया और एक पकड़ा गया.


पुलिस ने बदमाश को कब्जे में लिया
पकड़े गए बदमाश के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि बैंक कर्मियों ने बदमाश की गिरफ्तारी की सूचना नगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स बैंक पहुंची और बदमाश और उसके पास से बरामद हथियार को कब्जे में ले लिया

बैंक के बाहर भीड़ जमा है, बदमाश को उनके हवाले करने की मांग कर रही है
उधर बैंक लूट की कोशिश और एक लुटेरे के पकड़े जाने की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर जमा हो गए और गिरफ्तार लुटेरे को जनता के हवाले करने की मांग करने लगे इस दौरान बैंक के बाहर खड़े आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. खबर लिखे जाने तक हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर जमा थे और पुलिस भीड़ के हटने का इंतजार कर रही है ताकी पकड़े गए बदमाश को थाने ले जाया जा सकें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news