बेंगलुरू के होपफार्म सिग्नल के पहले लगे एक ट्रैफिक साइन की आजकल बहुत चर्चा है. चार बिंदी बने इस साइन का मतलब क्या है सभी जानना चाहते है. सोशल मीडिया पर ये साइन काफी चर्चा में भी रहा. कई लोग इस साइन को देख हैरान थे तो कुछ इसके अलग अलग मतलब बता रहे थे. दरअसल 1 अगस्त को ट्विटर यूजर @yesanirudh ने इस साइन को साझा किया और ट्रैफिक पुलिस को टैग कर पूछा कि इस साइन का मतलब क्या है? उसने इस साइन की तस्वीर साझा करते हुए ये भी बताया कि “यह होपफार्म सिग्नल से पहले ही लगाया गया है!”
अनिरुद्ध के ट्विट पर फौरन वाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस (@wftrps) का जवाब भी आ गया, पुलिस ने लिखा “ प्रिय सर… यह चेतावनी का बोर्ड है, जो सड़क पर किसी दृष्टिबाधित (ब्लाइंड व्यक्ति) की संभावित उपस्थिति को दर्शाता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. होपफार्म जंक्शन पर एक दृष्टिबाधित विद्यालय है। जहां यह बोर्ड लगाया गया है.“
तो अब आपको इस ट्रैफिक साइन का मतलब पता चल चुका है. अगर आप इस साइन का मतलब पहले से जानते थे तो हमें भी बताए. ये भी बताए कि क्या कही किसी और शहर में भी ऐसा ट्रैफिक साइन आपने देखा है.