Monday, January 26, 2026

दरभंगा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष की हत्या, बगीचे में खून से लथपथ मिला शव

बिहार के दरभंगा जिले में अपराधियों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के दरभंगा जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
खून से लथपथ शव बरामद
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र की है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरूवार को बताया की ग्रामीणों की सूचना के आधार पर शोभन गांव के समीप एक बगीचे से खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान शोभन गांव निवासी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं जमीन खरीद बिक्री का काम करने वाले जियाउर रहमान उर्फ बब्बन के रूप में हुई है. वह दरभंगा जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे. मृतक का एक मोबाइल फोन भी गायब है.

पुलिस जांच कर रही है
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी और घटना की जांच की. वहीं मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक साइंस की टीम भी हत्या की जांच करने मौके पर पहुंची है.

Latest news

Related news