Tuesday, January 13, 2026

कुढ़नी की जीत नीतीश मुक्त बिहार की शुरुआत – सम्राट चौधरी

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

 

पटना: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कुढ़नी उप चुनाव पर बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. सम्राट चौधरी ने गोपालगंज के बाद कुढ़नी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत पर कहा कि कुढ़नी की जनता ने अब नीतीश मुक्त बिहार की शुरुआत कर दी है. इसके लिए वहां की जनता को मैं दिल से बधाई देता हूं.

सम्राट चौधरी ने कहा कि ये परिणाम इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि राज्य की जनता को अब सीएम नीतीश पसंद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब भी किसी के साथ गए, उसकी हार हुई है. बिहार में जेडीयू के कुछ लोग कहते थे कि  NDA का मतलब नीतीश होता है लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में थे. नीतीश नहीं बलकि भाजपा का मतलब NDA होता है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी लड़ाई महागठबंधन के बैनर पर लड़ रहे उन अपराधियों से थी. उन माफियाओं से थी जो लालू- नीतीश की ओर  से संरक्षित बालू और शराब माफिया थे लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और अपने हित में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का काम किया.

Latest news

Related news