Friday, January 16, 2026

Air India Plane Crash: अहमदाबाद के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार

Air India Plane Crash: गुरुवार दोपहर एक भयावह हादसे में, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 171, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, उड़ान भरने के पांच मिनट बाद ही मेघानी नगर के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1.38 बजे रवाना हुआ था.
विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने का एक वीडियो भी सामने आया है.

विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ-अधिकारी

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गईं. लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है. सभी एजेंसियां ​​यहां काम कर रही हैं…”

Air India Plane Crash: क्रू समेत 244 लोग थे विमान में सवार

विमान में 232 यात्री सवार थे, जिनमें 230 वयस्क और 2 शिशु थे, तथा 12 चालक दल के सदस्य भी थे, जिससे विमान में सवार लोगों की कुल संख्या 244 हो गई. हताहतों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे दुर्घटना ग्रस्त विमान में सवार

विमान हादसे के बाद इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है. आज तक की खबर के मुताबिक यात्रियों की सूची में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम भी शामिल है. यात्रियों की लिस्ट में बीजेपी नेता विजय रुपाणी का नाम 12वें नंबर पर लिखा है और उनका सीट नंबर 2D दर्ज है. जानकारी के मुताबिक रुपाणी लंदन जा रहे थे.
इस प्लेन के पायलट-इन-कमांड की पहचान कैप्टन सुमित सभरवाल और सह-पायलट क्लाइव कुंदर के रूप में की गई है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में गंभीर समस्या आ गई, जिसके कारण विमान तेजी से नीचे उतरा और आवासीय क्षेत्र में जा गिरा.

ये भी पढ़ें-अहमदाबाद से 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश आसमान में दिखा धुंए का गुबार

Latest news

Related news