मैनपुरी में एसपी उम्मीदवारडिंपल यादव को 6,18,120 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी के रघुराज शाक्य को 3,29,659 वोट हासिल हुए हैं.डिंपल ने इस सीट से 2 लाख 88 हजार 461 वोटों से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच का मन मुटाव भी खत्म हो गया और चाचा की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का बीजेपी में विलय हो गया.
डिंपल की जीत पर क्या बोले चाचा शिवपाल
डिंपल के जीत नज़दीक देखते हुए चाचा शिवापाल यादव ने एक ट्वीट किया है. शिवपाल यादव ने ट्वीट में लिखा, ”मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.”
ओम प्रकाश राजभर ने कसा जीत पर तंज
मैनपुरी से डिंपल यादव की लीड पर ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है. राजभर ने कहा कि यह डिंपल यादव की बढ़त नहीं है नेताजी के निधन की सिंपैथी है इस वजह से वहां वह आगे हैं. नेताजी के निधन की वजह से यहां संवेदना है. लोगों ने नेताजी को चुना था 5 साल के लिए लेकिन बीच में उनका निधन हो गया जिसकी वजह से लोगों ने सिंपैथी में वोट दिया.