Friday, January 16, 2026

हिमाचल विधानसभा चुनाव: रुझानों में कांग्रेस ने किया बहुमत का आकड़ा पार, ‘ऑपरेशन लोटस’ से घबराई कांग्रेस

चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 39 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज़ की और 25 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना अभी जारी है.
‘ऑपरेशन लोटस’ से डरी हुई है कांग्रेस
हिमाचल में भले ही कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन कांग्रेस बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ से घबराई हुई है. खुद कांग्रेस के नेता कहते रहे है कि अगर राज्य में 40 से कम सीट मिलती है तो बीजेपी ऑपरेशन लोटस कर उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है. इसी को देखते हुए. कांग्रेस ने विधायकों को रोकने के लिए एआईसीसी सचिवों की ड्यूटी लगाई है. इसके साथ ही, कांग्रेस अपने विधायकों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए जुट गई है.

Latest news

Related news