उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपनी दोनों सीटे बरकरार रखने की ओर अग्रसर है. रामपुर और मैनपुरी दोनों जगह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं वही खतौली में भी आरएलडी उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार से आगे चल रहा है.
मैनपुरी में डिंपल यादव जीत के करीब
मैनपुरी में डिंपल यादव की जीत लगभग पक्की हो गई है. वो रिकोर्ड वोटों से जीत की तरफ बढ़ रहे है. शिवपाल यादव कि विधानसभा सीट जसवंतनगर में उन्हें 95 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिली हुई है. वही, मैनपुरी में उनकी लीड डेढ़ लाख वोट से ज्यादा की हो गई है. यानी समाजवादी पार्टी अपने संस्थापक अध्यक्ष नेताजी की सीट न सिर्फ बचाने में कामियाब हो रही है बल्कि हो सकता है डिंपल यादव ज्यादा मतों से जीतने का रिकोर्ड भी बना लें.
रामपुर में आसिम रजा आगे
रामपुर में आज़म खान का जादू बरकरार नज़र आ रहा है. 17वें राउंड की गिनती के बाद एसपी प्रत्याशी आसिम राजा 6,375 वोट से आगे हो गए हैं. आपको बता दें आसिम राजा को अबतक 25,604 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 19,229 प्राप्त हुए हैं.
खतौली में रालोद-सपा गठबंधन के मदन भैया आगे
खतौली में 12वें राउंड में आरएलडी-एसपी गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया 12,119 वोट से आगे हो गए हैं. बीजेपी की राजकुमारी सैनी उनसे लगातार पिछड़ती जा रही हैं.
मुजफ्फरनगर के खतौली में 11 राउंड की गिनती पूरी होने तक. RLD के मदन भैया 10,938 वोट से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को अबतक 40, 266 और राज कुमारी सैनी को 29,328 वोट मिले हैं.