भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलौरी निवासी अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी की बेरहमी से 3 दिसंबर को हत्या कर दी गई. कत्ल का आरोप नीलम देवी के करीबी पीरपैंती के मोहम्मद शकील पर लगा है. कथित तौर पर बताया जा रहा है कि नीलम और शकील का प्रेमप्रसंग था लेकिन परिवार के दबाव में जब नीलम ने रिश्ते से पीछे हटना चाहा तो शकील ने उसकी हत्या कर दी. नीलम देवी हत्याकांड में पुलिस हर कोशिश कर रही है कि दोषी को सज़ा हो. हत्याकांड के बाद FSL टीम ने आकर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और घटना स्थल की जांच की.
भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र की नीलम देवी की बेरहमी से 3 दिसंबर को हत्या कर दी गई. कत्ल का आरोप नीलम देवी के करीबी मोहम्मद शकील पर लगा है. बताया जा रहा है कि नीलम और शकील का प्रेमप्रसंग था लेकिन परिवार के दबाव में नीलम ने रिश्ते से पीछे हटना चाहती थी. #BiharNews pic.twitter.com/tDEl4KNqF3
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 7, 2022
कांग्रेस विधायक पुलिस के काम करने के तरीके से हैं नाराज़
भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की.
भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पुलिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की. pic.twitter.com/xhj0w9hof5
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 7, 2022
कैसे हुई नीलम की हत्या
नीलम को इस बात का शायद अंदाज़ा भी नहीं रहा होगा कि शकील ने अंदर ही अंदर उसे मार डालने की योजना बना रखी होगी. उसे छोटी दिलौरी स्थित गांव जाने के रास्ते में ही रोक कर काबू में किया फिर पहले हाथ, स्तन, कान काट डाले फिर शरीर के अन्य कई हिस्से पर गंभीर घाव दिए और उसे तड़पता छोड़ भाग निकला.
नीलम को गंभीर हालत में पहले रेफरल अस्पताल पीरपैंती फिर वहां स्थिति ज्यादा बिगड़ जाने पर भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां अधिक खून निकल जाने से उसकी हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. उधर पीरपैंती थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शकील की गिरफ्तारी के लिए पीरपैंती बाजार, शेरमारी, राजगंज आदि जगहों पर छापेमारी कर रही है. शकील और नीलम का खेत एक ही सीमा पर था और दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना भी था.
पुलिस की तफतीश क्या कहती है
पीरपैंती थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि नीलम और शकील के खेत का सिमाना एक ही जगह था. इसलिए नीलम के घर शकील का आना-जाना लगा रहता था. इस दौरान दोनों काफी नजदीक हो गए थे. उन दोनों की नजदीकी से नीलम के घर वाले नाराज हो नीलम को भला-बुरा कहने लगे. शकील को भी चेतावनी देकर घर आने से मना कर दिया था. फिर शकील ने नीलम से संपर्क बनाने का जब भी प्रयास किया, नीलम उसे टालती रही. नीलम से हो रही उपेक्षा से वह कुपित हो गया था. फिर उसने धारदार हथियार से नीलम को कत्ल करने के इरादे से बेरहमी से उसके अंगों पर वार पर वार कर काटता चला गया.