Thane train accident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को चलती ट्रेन से कई यात्री गिर गए, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. सेंट्रल रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्री गिरे.
पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के मुंब्रा स्टेशन के पास हुई.
Thane train accident का कारण भीड़ माना जा रहा है
ठाणे के मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर सीएसएमटी की ओर जा रहे कुछ यात्री ट्रेन से गिर गए. दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ माना जा रहा है. रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है. घटना से स्थानीय सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने कहा कि उन्हें अलर्ट मिला और वे घटनास्थल पर पहुंचे. उनके अनुसार, कुछ यात्री भीड़ भरी ट्रेन से गिर गए और उसी समय बगल की पटरी से एक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. अधिकारी ने कहा कि तीन यात्रियों के मारे जाने की आशंका है.
13 लोग घायल है, किसी के मारे जाने की खबर नहीं- मध्य रेलवे के सीपीआरओ
मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “कुल 13 लोग घायल हुए हैं. अभी तक हमें किसी की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है…जांच सभी एंगल से की जा रही है.”
#WATCH मुंब्रा ट्रेन दुर्घटना पर मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने कहा, “कुल 13 लोग घायल हुए हैं। अभी तक हमें किसी की मौत के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है…जांच सभी एंगल से की जा रही है।” https://t.co/2GwqGWJeMg pic.twitter.com/xXnkzxmg1w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
इससे पहले सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल धनराज नीला ने एएनआई से कहा कि, “हमने देखा है कि कई बार यात्री ट्रेन में जगह होने पर भी फुटबोर्ड या ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर यात्रा करते हैं. कसारा जाने वाली लोकल ट्रेन के गार्ड ने पहली सूचना दी थी कि डाउन-थ्रू ट्रैक पर 6 यात्री घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. जब एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि वहां 8 यात्री थे…”
उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.
अधिकारियों ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि यात्री किस ट्रेन से गिरे हैं.