Ayodhya: Ram Mandir का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है. 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इस बीच लोगों में राम मंदिर Ram Mandir के निर्माण में कितने रुपए खर्च हुए हैं. इस बात की जानकारी जानने को लेकर उनमें उत्सुकता देख रही है.
Sharing some pictures of the finishing work going on inside Shri Ram Janambhoomi Temple in Ayodhya. pic.twitter.com/SHrxXqUE8D
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) December 28, 2023
Ram Mandir तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट हैं करोड़ों के मालिक
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ. इसी ट्रस्ट के पास दान का पैसा आ रहा है और इसी में से अयोध्या के श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए पैसा खर्च किया जा रहा है. बता दें कि भगवान श्रीराम के मंदिर पर अब तक 900 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं.
3000 करोड़ श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास है मौजूद
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने इस बारे में बताया कि रामलला के मंदिर निर्माण में आब तक 900 करोड़ खर्च हो चुके हैं, लेकिन अभी ही मंदिर निर्माण के बचे दो चरण के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध है.करीब 3000 करोड़ रुपए ट्रस्ट के पास बचे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आप अयोध्या आकर राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं तो पूरे देश में भक्ति का माहौल भी बना हुआ है.
श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कुबेर का आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि राम मंदिर Ram Mandir निर्माण में भगवान कुबेर की विशेष कृपा है. प्रभु राम की कृपा से उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा. मंदिर बनने के लिए जिस प्रकार से एक राशि की आवश्यकता थी लगभग वह राशि हमारे पास है सुरक्षित है. इसके अलावा दान लगातार मिल रहा है, राम मंदिर दुनिया का सबसे भव्य मंदिर होगा. वहीं, अयोध्या में राम लला के अभिषेक समारोह को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.