प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन देश भर में मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग अलग अलग तरह से अपनी अपनी शुभकामनाएं और संदेश प्रधानमंत्री मोदी को भेज रहे हैं . उत्तर प्रदेश में चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 72 किलो का केक काटा गया. इस कार्यक्रम की खास बात ये रही कि कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय नगर के सभी सफाई कर्मियों को बुलाया गया था और एक दलित महिला सफाईकर्मी ने जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए 72 किलो का केक काटा. इस दौरान पीएम मोदी के आदमकद कटआउट को टीका लगाकर सांकेतिक रुप से केक खिलाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी गई और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई.कार्यक्रम में उपस्थित भाजपाइयों ने सभी सफाईकर्मियों का सम्मान किया,उनको उपहार दिए और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान केक काटने वाली दलित महिला सफाई कर्मी शीला देवी ने कहा कि आज हमको बहुत खुशी मिला आज मोदी जी का जन्मदिन था हमने उत्सव मनाया अपने हाथ से केक काटा है.आज बहुत महत्वपूर्ण खुशी मिली है .हमको जो इज्जत मिलना चाहिए आज मोदी जी के जन्मदिन पर हमको वो मान सम्मान,इज्जत मिली है .हम आज हम बहुत संतुष्ट हैं बहुत खुश है उनसे हम हर एंगल से खुश हैं. हमेशा खुश रहेंगे जब तक वो रहेंगे हम लोग खुश रहेंगे .
प्रधानमंत्री मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के चंदौली में सफाई कर्मचारियों ने 72 किलो का केक काटा.इस मोके पर लोगों ने पीएम मोगी के कट आउट को टीका लगाया और सांकेतिक रुप से अपनी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री को भेजी. pic.twitter.com/p1MAgVm02o
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 17, 2022