भागलपुर:अजय कुमार, संवाददाता
आपने अक्सर चौक चौराहे पर अक्सर देखा होगा यातायात नियमों का पालन कराते हुए पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के चलने वालों या ट्रिपल लोडिंग करने वालों का चालान काटते हैं, लेकिन भागलपुर में ऐसा लगता है कि ट्रैफिक नियम इन दिनों छुट्टियों पर है.
एक बाइक पर सात लोग सवार
शहर के भीड़ भाड़ वाले कचहरी चौक समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एक मोटरसाइकिल पर 5 बच्चे के साथ एक दंपति यानी कुल मिलाकर 7 लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार नजर आये , जबकि पुलिस की तैनाती भी यहां रहती है. महिला पुरुष के साथ साथ 5 बच्चे एक मोटरसाइकिल पर. जो देख रहे थे वो आश्चर्यचकित हो रहे थे. जब मोटरसाइकिल चालक से जब पूछा गया कि आप एक साथ इतने लोग एक बाइक पर क्यों को उन्होंने मासूमियत से जवाब दिया कि वो पांचो बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए लेकर आया है. यहां बड़ा सवाल है कि जहां पर यातायात पुलिस की निगरानी रहती है,जहां सीसीटीवी कैमरे रहते हैं, वहां एक मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के एक साथ 7 लोग सवार होकर बीच चौराहे से निकलते हैं लेकिन उन्हें कोई टोकने वाला नहीं है. ये दृश्य शहर के ट्रैफिक पुलिस के काम के प्रति उदासीन रवैया को दिखाता है . इस तरह के दृश्य कभी भी गंभीर दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं. हलांकि इस तरह की लापरवाही के लिए ये व्यक्ति भी उतना ही जिम्मेदार है जितनी ट्रैफिक पुलिस. ये व्यक्ति जिस तरह से एक बाइक पर लोगों को लाद कर ले जा रहे हैं, वो बाइक कभी भी अनियंत्रित हो सकती है और दुर्घटना का कारण बन सकती है . ऐसे में ये आम लोगों की भी ये ड्यूटी है कि अगऱ सड़क पर ऐसा कुछ देखें तो केवल तमाशाई ना बने बल्कि इसे रोकने की कोशिश भी करें .
ये दुर्लभ दृश्य भागलपुर का है …. @MyBhagalpur @BiharPolice4 @BhagalpurDm pic.twitter.com/9xtjOtFvti
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 7, 2023