Thursday, November 21, 2024

6th Phase voting: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर डाले जा रहे है वोट, बृंदा करात के बूथ पर बैटरी डाउन तो संबित पात्रा ने की मशीन खराब होने की शिकायत

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार सुबह से ही वोटिंग शुरु हो गई . इस चरण में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान होगा. उनमें बिहार (8 सीटें), हरियाणा (सभी 10 सीटें), जम्मू और कश्मीर (एक सीट), झारखंड (4 सीटें), दिल्ली (सभी 7 सीटें) ओडिशा (6 सीटें), उत्तर प्रदेश (14 सीटें) और पश्चिम बंगाल (8 सीटें) शामिल हैं. इस चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी मतदान कराया जा रहा है.

संबित पात्रा के बूथ पर खराब हुई ईवीएम

पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा वोट डालने पहुंचे तो उनके बूथ पर ईवीएम खराब निकली. संबित पात्रा ने कहा, “ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा…”

बृंदा करात के बूथ पर मशीन की बैटरी हुई डाउन

संबित पात्रा की तरह ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता बृंदा करात भी बोट नहीं डाल पाई उन्होंने बताया की वह दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में स्थापित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंची थी. लेकिन वहां मशीन की बैटरी डाउन हो गई. बृंदा करात ने कहा, “वे कह रहे हैं कि मशीन की बैटरी डाउन हो गई है. सोचिए चुनाव आयोग की क्या हालत है. मैंने एक शिकायत लिखी है.”

राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने की वोट अपील

राहुल गांधी सुबह नई दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मां सोनिया गांधी के साथ वोट डालने पहुंचे यहां वोट डालने के बाद उन्होंने एक सेल्फी भी ली. राहुल ने एकेस पर एक पोस्ट भी लिखा, राहुल ने लिखा, “देशवासियों! पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है….. मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया. आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए.”

CEC राजीव कुमार ने एक मतदान केंद्र पर


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

वहीं प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ड वाड्रा के सात वोट डालने पहुंची. मतदान करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “INDIA गठबंधन ही जीतेगा. महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं…हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं. “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “भाजपा के जितने भी नेता हैं वे इधर उधर की बातें करते हैं. मुख्य मुद्दे जैसे बेरोजगारी महंगाई के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। लोग ऊब चुके हैं.”

ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक मताधिकार को व्यक्त करें। मुझे उम्मीद है कि BJD को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी। हम जनता की सेवा के लिए राज्य में एक मजबूत सरकार बनाएंगे…”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है. भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है…”

दिल्ली में छठे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया.

ये भी पढ़ें-महाराज के निर्देश पर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी लेने पहुंचे प्रतिनिधि

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news