Tuesday, March 11, 2025

6th Phase poll : राहुल गांधी ने मां सोनिया के साथ,तो दिल्ली सीएम ने परिवार के साथ किया मतदान, देखिये किसने कहां किया मतदान..

6th Phase poll:  देश भर में आज एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर समेत 8 राज्यों में वोटिंग जारी है.उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बाद भी छठे चरण की वोटिंग के लिए लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. दिल्ली समेत तमाम राज्यों में लोग लाइनों मे लगे नजर आ रहे हैं. दिल्ली मेें आज तमाम वीवीआईपी ने अपने अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य  का निर्वाह किया . दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पिता, पत्नी सुनीता और दोनो बच्चो के साथ मतदान किया. सीएम केजरीवाल ने मतदान के बाद मीडिया का बताया कि उन्होंने अपने पिता और परिवार के साथ तानाशाही के खिलाफ मतदान किया है. उनकी माता जी अस्वस्थ होने के कारण मतदान के लिए नहीं आ पाईं.

वहीं कांग्रेस चेयरपर्सन  सोनिया गांधी बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गाधी के साथ नई दिल्ली के पोलिंग बूथ पर नजर आये.राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सुबह सुबह ही मतदान के लिए पहुंच गये. ये लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. प्रियंका गांधी के साथ उनके दोनों बच्चों ने भी पहली बार मतदान करने पहुंचे.

वहीं  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने रांची में अपना मतदान किया

दिल्ली में आज तमाम दिग्गजों ने वोटिंग किया . आज के मतदान में खास बात ये रही कि लोग बड़ी संंख्या में घरों से निकले और मतदान केंद्र पर कतारें नजर आई.  य़

ये भी पढ़े: – Lucknow Retired IAS’s wife murdered : रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या,अपने घऱ में हो रही लूट का किया था विरोध

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news